हेयर फॉल से हैं परेशान तो ऐसे करें अपने बालों की देखभाल..?

बालों का झड़ना (हेयर फॉल) बन गई आजकल लोगों की एक बड़ी समस्या 

खराब पोषण, तनाव, हार्मोनल असंतुलन, कुछ दवाएं और प्रदूषण हैं हेयर फॉल के कारण 

हेयर फॉल से हैं परेशान तो अपनाइए ये कुछ आसान उपाय... 

अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें: 


बालों का झड़ना (हेयर फॉल) से बचने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। हमेशा पैराबेन और सल्फेट फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

हीट टूल्स का इस्तेमाल न करें: 


अगर आप चाहते हैं कि हेयर फॉल न हो तो हीट टूल्स का भूलकर भी इस्तेमाल न करें। हीट टूल्स बालों के जड़ों को कमजोर करते हैं।

वुडन कॉम्ब का करें इस्तेमाल: 


आपके बाल अगर बीच से बहुत ज़्यादा टूट रहे हैं तो इसके पीछे आपक कॉम्ब भी हो सकता है। ऐसे में चौड़े दांतों वाली मुलायम ब्रिसल वाले वुडन कॉम्ब का उपयोग करें।

टीम इंडिया के किस बल्लेबाज़ ने जड़े हैं टी-20 में सबसे ज्यादा चौके..?

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें...

Shahid-Kareena की 5 फिल्में जो बनाती हैं इन्हें Best ON-Screen Jodi

Hindfirst.in Home