हेयर फॉल से हैं परेशान तो ऐसे करें अपने बालों की देखभाल..?

बालों का झड़ना (हेयर फॉल) बन गई आजकल लोगों की एक बड़ी समस्या 

खराब पोषण, तनाव, हार्मोनल असंतुलन, कुछ दवाएं और प्रदूषण हैं हेयर फॉल के कारण 

हेयर फॉल से हैं परेशान तो अपनाइए ये कुछ आसान उपाय... 

अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें: 


बालों का झड़ना (हेयर फॉल) से बचने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। हमेशा पैराबेन और सल्फेट फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

हीट टूल्स का इस्तेमाल न करें: 


अगर आप चाहते हैं कि हेयर फॉल न हो तो हीट टूल्स का भूलकर भी इस्तेमाल न करें। हीट टूल्स बालों के जड़ों को कमजोर करते हैं।

वुडन कॉम्ब का करें इस्तेमाल: 


आपके बाल अगर बीच से बहुत ज़्यादा टूट रहे हैं तो इसके पीछे आपक कॉम्ब भी हो सकता है। ऐसे में चौड़े दांतों वाली मुलायम ब्रिसल वाले वुडन कॉम्ब का उपयोग करें।

Dharmendra की टॉप 7 IMDb फिल्मों में नहीं है शोले, नंबर 1 सुनकर चौंक जाएंगे

Suspense Thriller Movies: दिमाग घुमा देने वाली 7 फिल्में

Pradeep Ranganathan की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट

Hindfirst.in Home