कूड़े में फेंकी 5900 करोड़ के खज़ाने की हार्ड ड्राइव ...

क्या हो अगर आपकी गर्लफ्रेंड से गलती से बिटकॉइन की हार्ड ड्राइव कूड़े में फेंक दी जाए?

साल 2009, जेम्स ने खरीदी 8000 बिटकॉइन

उस समय बिटकॉइन की कीमत मामूली थी... पर आज, वो खजाना ₹5900 करोड़ का है!

सफाई करते हुए, जेम्स और हाफिना ने कभी नहीं सोचा था कि वो फेंकी गई हार्ड ड्राइव इतनी क़ीमती होगी!

जेम्स अब सालों से इस हार्ड ड्राइव को ढूंढ रहे हैं...जो कहीं लैंडफिल साइट में दबा हुआ है!

जेम्स ने काउंसिल से खुदाई की अनुमति मांगी, लेकिन हर बार मना कर दिया गया!

निराश होकर जेम्स ने काउंसिल पर ₹4900 करोड़ का मुकदमा भी दायर किया।

क्या जेम्स अपने डिजिटल खजाने को ढूंढ पाएंगे ?

Bigg Boss 19 में देर है? Hollywood वाले धमाके देख लो

कल Sunday है? ये 5 Web Series बना देंगी Weekend खास

10 Years of Masaan: विक्की-श्वेता की फिल्म क्यों बनी Classic?

Hindfirst.in Home