कूड़े में फेंकी 5900 करोड़ के खज़ाने की हार्ड ड्राइव ...

क्या हो अगर आपकी गर्लफ्रेंड से गलती से बिटकॉइन की हार्ड ड्राइव कूड़े में फेंक दी जाए?

साल 2009, जेम्स ने खरीदी 8000 बिटकॉइन

उस समय बिटकॉइन की कीमत मामूली थी... पर आज, वो खजाना ₹5900 करोड़ का है!

सफाई करते हुए, जेम्स और हाफिना ने कभी नहीं सोचा था कि वो फेंकी गई हार्ड ड्राइव इतनी क़ीमती होगी!

जेम्स अब सालों से इस हार्ड ड्राइव को ढूंढ रहे हैं...जो कहीं लैंडफिल साइट में दबा हुआ है!

जेम्स ने काउंसिल से खुदाई की अनुमति मांगी, लेकिन हर बार मना कर दिया गया!

निराश होकर जेम्स ने काउंसिल पर ₹4900 करोड़ का मुकदमा भी दायर किया।

क्या जेम्स अपने डिजिटल खजाने को ढूंढ पाएंगे ?

एक बार ज़रूर देखें Prachi Desai की ये सुपरहिट फिल्में

रहस्य और जादू से भरी 5 Malayalam फिल्में

कौन हैं Joslyn Nandita Choudhary? DU छात्रसंघ चुनाव में NSUI के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

Hindfirst.in Home