Netflix पर छाई 'Greater Kalesh', ‘War 2’ को छोड़ा पीछे
Greater Kalesh
अहसास चन्ना की नई फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’ नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है। फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
दिवाली की छुट्टियों में लोग इसी फिल्म को बार-बार देख रहे हैं — और इसने बाकी सबको पीछे छोड़ टॉप पर जगह बना ली है!
War 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ थिएटर में भले ही उम्मीद पर खरी नहीं उतरी, लेकिन अब नेटफ्लिक्स पर ये ट्रेंड कर रही है!
दो सुपरस्टार्स को एक साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट जैसा है।
Mahavatar Narsimha
भगवान विष्णु के दस अवतारों पर बनी ये फिल्म लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रही है। ‘महावतार नरसिम्हा’ नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
The Woman in Cabin 10
थ्रिलर और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट फिल्म! एक जर्नलिस्ट की कहानी जो क्रूज़ ट्रिप पर मर्डर की गवाह बनती है। लोग इसे दिलचस्प कहानियों की लिस्ट में जोड़ रहे हैं।
Kantara
ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ फिर से ट्रेंड में है! इसके प्रीक्वल की सफलता ने इसे दोबारा चर्चा में ला दिया है।
I Know What You Did Last Summer
हॉरर और थ्रिल का डबल डोज़! कुछ दोस्तों की कहानी जो एक हादसे के बाद उससे बचने की कोशिश करते हैं। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
Son of Sardaar 2
अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने भले ही थिएटर में खास कमाल न दिखाया हो, लेकिन अब ओटीटी पर धमाका कर रही है!
Saiyaara
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’, अब भी नेटफ्लिक्स टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है।
Dhadak 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा। क्रिटिक्स से तारीफ पाने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर भी हिट हो चुकी है।
Inspector Zende
मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग ने फिर साबित कर दिया कि वो हर रोल में फिट हैं। एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा है।