इन फलों को कभी साथ में न बनाएं जूस

संतरा और केला न मिलाएं

संतरा और केला का कॉम्बिनेशन पाचन तंत्र को कमजोर कर सकता है और पेट में भारीपन पैदा कर सकता है।

खरबूजा हमेशा अकेले खाएं

खरबूजा को किसी भी अन्य फल के साथ मिलाने से डाइजेशन खराब हो सकता है और गैस की समस्या हो सकती है।

सेब और ऑरेंज का जूस ना बनाएं

सेब और ऑरेंज का मिश्रण पेट में एसिडिटी और गैस पैदा कर सकता है।

पपीता और नींबू को भूलकर भी न मिलाएं

इन दोनों का साथ में सेवन जहरीले तत्व बना सकता है और आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है।

अमरूद और बनाना का कॉम्बिनेशन खतरनाक

यह कॉम्बिनेशन गैस्ट्रिक समस्याएं और सिर दर्द पैदा कर सकता है।

आम और तरबूज का मेल न करें

दोनों का साथ में सेवन पाचन तंत्र को बिगाड़ सकता है।

स्ट्रॉबेरी और सिट्रस फल से बनाएं दूरी

यह संयोजन पेट में एसिडिटी और जलन पैदा कर सकता है।

Mint Leaves Benefits: पुदीना देता है सिरदर्द में आराम, जानें अन्य फायदे

Green Chilli Side Effects: नहीं खाना चाहिए ज्यादा मिर्ची, हो सकती है ये परेशानियां

Foods To Boost Fertility: आपकी फर्टिलिटी तेज़ी से बढ़ाते हैं ये 7 फूड्स

Hindfirst.in Home