आंखों की ये समस्याएं देती हैं बड़ी बीमारियों का संकेत!, जानें 

आंखों में होने वाली कुछ समस्याएं सिर्फ आंखों से जुड़ी नहीं होतीं। कई बार अन्य बिमारियों के संकेत भी देती हैं। 

सुबह उठते ही आंखों में सूजन आना आम बात है, लेकिन अगर यह सूजन दिनभर बनी रहती है तो यह किडनी की दिक्कत का संकेत हो सकता है।

अचानक धुंधला दिखना या डबल विजन होना सिर्फ आंखों की कमजोरी नहीं है। हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज, जो किडनी प्रॉब्लम से जुड़े होते हैं।

किडनी रोग से जूझ रहे लोग, खासकर डायलिसिस पर रहने वाले, अक्सर आंखों में सूखापन और खुजली की शिकायत करते हैं। इसका कारण शरीर में मिनरल और वेस्ट का असंतुलन होता है।

अगर आंखें बार-बार लाल या खून जैसी दिखती हैं तो यह भी किडनी से जुड़ा संकेत हो सकता है। इसका कारण हाई ब्लड प्रेशर या अनकंट्रोल डायबिटीज हो सकता है।

किडनी की समस्या वाले कुछ लोगों को रंगों को पहचानने में मुश्किल होती है, खासकर नीले और पीले रंग में। यह ऑप्टिक नर्व डैमेज या रेटिना में बदलाव के कारण हो सकता है।

November में OTT धमाका! ये 7 Series और 1 Film करेंगी Entertainment का ब्लास्ट

इन 9 South Actresses ने बोल्ड और ग्लैमरस Saree Look में जीता दिल

पानी में आग लगा देने वाले 5 Bollywood Celebs

Hindfirst.in Home