Emraan Hashmi की Awarapan 2 की रिलीज डेट अनाउंस – इस दिन धमाल मचाएगी फिल्म

2007 में रिलीज हुई Awarapan एक शानदार क्राइम-थ्रिलर थी, जिसमें इमरान हाशमी के किरदार शिवम ने दिल जीत लिया था। फिल्म की इमोशनल स्टोरीलाइन और जबरदस्त म्यूजिक आज भी फैंस के फेवरेट हैं।

फैंस को 17 साल बाद Awarapan 2 का तोहफा मिलने वाला है! यह फिल्म पहले ही चर्चा में आ चुकी है और इमरान हाशमी फिर से अपने दमदार अवतार में नजर आएंगे।

Awarapan 2, 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन इमरान हाशमी एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को चौंकाने वाले हैं!

हालांकि Awarapan 2 की स्टोरी अभी तक सीक्रेट रखी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक इमोशनल और एक्शन-थ्रिलर होगी, जिसमें इमरान हाशमी का किरदार एक नए मिशन पर होगा।

Awarapan के गाने जैसे 'Toh Phir Aao' और 'Tera Mera Rishta' सुपरहिट थे। Awarapan 2 में भी दमदार संगीत और इमोशनल सॉन्ग्स सुनने को मिल सकते हैं।

बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए हमें फॉलो करे और इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें!


allimagecredit:Pinterest

Rainy Day पर देखें 90s की ये Evergreen Bollywood Movies

OTT पर Mission: Impossible – The Final Reckoning से पहले देखिए ये सारे Parts

अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने टी-20 में रचा इतिहास

Hindfirst.in Home