डिस्लेक्सिया क्या है? जिसका Pushpa 2 के अभिनेता ने भी किया सामना 

डिस्लेक्सिया एक ऐसा लर्निंग डिसऑर्डर है जो पढ़ने, लिखने और समझने में मुश्किल पैदा करता है।

ये दिमाग के प्रोसेस करने के तरीके को प्रभावित करता है, लेकिन इसका बुद्धिमत्ता से कोई लेना-देना नहीं है।

सौरभ सचदेवा ने बताया कि बचपन में उन्हें डिस्लेक्सिया से जूझना पड़ा। आज वो इस कंडीशन पर जागरूकता फैलाने की बात करते हैं।

सही गाइडेंस और सपोर्ट से कोई भी अपने सपनों को हासिल कर सकता है, जैसे सौरभ ने किया।

Pushpa 2 में सौरभ एक दमदार रोल में नजर आएंगे और अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना देंगे।

Albert Einstein और Leonardo da Vinci भी डिस्लेक्सिक थे! यानी, जीनियस बनने का ये भी एक तरीका है।

डिस्लेक्सिया को समझना और लोगों को सपोर्ट देना एक समावेशी समाज बनाने का पहला कदम है। सौरभ का ये मैसेज दिल को छू लेने वाला है।

शेयर करें और जागरूकता बढ़ाएं!

Netflix पर छाई 'Greater Kalesh', ‘War 2’ को छोड़ा पीछे

Netflix पर 'Vash Level 2' देखने से पहले देखें ये 5 डरावनी फिल्में

Thamma से पहले OTT पर देखें Ayushmann Khurrana की 7 Superhit फिल्में

Hindfirst.in Home