इस रहस्यमयी समंदर में चाहकर भी नहीं डूब सकता कोई

डेड सी, इजरायल और जॉर्डन के बीच स्थित एक अनोखा समुद्र है। इसमें इंसान डूब नहीं सकता। यह जगह कई कारणों से खास है।

इस समुद्र में गिरने पर आपका शरीर पानी के ऊपर तैरता है। इसका कारण पानी में नमक की अत्यधिक मात्रा है।

डेड सी समुद्र तल से लगभग 1388 फीट नीचे है। इसकी गहराई और खारेपन के कारण यहां कोई जीव नहीं रह सकता।

इसका नाम 'डेड सी' इसलिए पड़ा क्योंकि यहां कोई भी जीव नहीं जीवित रह सकता। यहां तक कि पौधे भी जिंदा नहीं रहते।

इस समुद्र के पानी में ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, पोटाश, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिज मौजूद हैं। ये इसे खारा बनाते हैं।

डेड सी के पानी में नहाने से त्वचा संबंधी बीमारियों में राहत मिल सकती है। लोग यहां स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं।

December 2025 में ये 6 Holiday Movies ज़रूर देखें-Netflix से Prime तक धमाल

Banana Health Benefits: सर्दियों में केले का सेवन काफी फायदेमंद, जानें...

गर्दन के कालेपन से परेशान हो तो अपनाइए ये आसान घरेलू उपाय...

Hindfirst.in Home