Bollywood Songs जो मूवी रिलीज़ के बाद ही बने Superhit

This browser does not support the video element.

कई बार फिल्म रिलीज़ होते ही गाने हिट हो जाते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे भी हैं जो धीरे-धीरे फैन्स के दिलों में बस जाते हैं। आइए देखें ऐसे ही कुछ गाने जो मूवी रिलीज़ के बाद ही सुपरहिट बने।

Shayad – Love Aaj Kal


कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म से आया ये गाना शुरू में उतना ध्यान नहीं खींच पाया था, लेकिन धीरे-धीरे ये दिल छू गया।

Kesariya – Brahmāstra


शुरुआत में लिरिक्स को लेकर मज़ाक बना, लेकिन मूवी रिलीज़ के बाद ये गाना हर जगह बजने लगा और आज भी फैन्स का फेवरेट है।

Rasiya – Brahmāstra


फिल्म में शामिल होने के बाद ही इस गाने को असली पहचान मिली। इसके soulful म्यूजिक ने सबका दिल जीत लिया।

Apna Bana Le – Bhediya


मूवी रिलीज़ के बाद ये गाना अचानक लोगों की प्लेलिस्ट में चढ़ गया। अरिजीत सिंह की आवाज़ ने इसे evergreen feel दे दिया।

Dil Jhoom – Crakk 


विद्युत जामवाल की फिल्म से आया ये गाना मूवी रिलीज़ के बाद ट्रेंड करने लगा। लोगों को इसका म्यूजिक और वाइब्स खूब पसंद आए।

Satranga – Animal


रणबीर कपूर स्टारर इस गाने को रिलीज़ के बाद लोगों ने इतना पसंद किया कि ये सोशल मीडिया पर छा गया।

Netflix की 7 Best Biopic फिल्में – देखें अब

इस Weekend देखें Salman Khan की 5 सबसे Romantic Movies

Diwali 2025: कब शुरू होगा पांच दिवसीय दिवाली उत्सव...?

Hindfirst.in Home