हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर बनेगी बायोपिक!

सेलेब्स की बायोपिक में अब अपने डांस से सनसनी मचाने वाली सपना चौधरी का नाम भी जुड़ गया है।

सपना चौधरी के जीनव पर आधारित बायोपिक 'मैडम सपना' का ऐलान किया गया है।

इस फिल्म में सपना चौधरी के डांसर बनने के 16 साल के संघर्ष को पेश किया जाएगा।

खास बात यह है कि 'मिस सपना' को मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट डायरेक्ट करने वाले हैं।

सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मूवी का ट्रेलर शेयर किया है।

सपना चौधरी डांस के ठेठ हरियाणवी अंदाज के कारण काफी चर्चा में रही हैं। 

जब Aditi Rao Hydari ने एथनिक लुक्स से सबको किया दीवाना

Diwali पर छा गए ये 5 Gen-Z Stars अपने शानदार Ethnic Looks से

November Theatre Release: ये 8 बॉलीवुड फिल्में थिएटर्स में मचाएंगी तहलका

Hindfirst.in Home