2025 में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत गाँव घूमने जरूर जाएं

तीर्थन वैली (Tirthan Valley)


शांत नदी के किनारे बसे इस गाँव में ट्रेकिंग और फिशिंग का मज़ा लें। यह जगह नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग है।

चितकुल (Chitkul)


भारत का आखिरी गाँव चितकुल, अपनी बर्फ से ढकी पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है।

कसोल (Kasol)


'मिनी इज़राइल' के नाम से मशहूर कसोल, ट्रेकिंग और हिप्पी लाइफस्टाइल के लिए फेमस है।

शोजा (Shoja)


यह छोटा सा गाँव अपने शांत वातावरण, डेंस जंगल और झरनों के लिए जाना जाता है।

बारोट (Barot)


बारोट अपनी ट्राउट फिशिंग, हरे-भरे जंगलों और कुदरती खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

सांगला (Sangla)


सांगला वैली की सुंदरता और यहां के सेब के बागानों का अनुभव आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

धर्मशाला (Dharamshala)


तिब्बती संस्कृति और हिमालय की गोद में बसे इस गाँव की यात्रा आपको शांति का अनुभव कराएगी।

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home