चाय पीते वक्त सावधान! स्टेरॉयड की चुस्की बन सकती है मुसीबत

चाय भारत की पहचान है। सुबह-शाम की चुस्की, मेहमाननवाज़ी का ज़रिया।

लेकिन क्या यही चाय अब सेहत के लिए खतरा बन रही है?

चाय में इस्तेमाल होने वाला दूध अक्सर गायों को दिए जाने वाले स्टेरॉयड से प्रभावित होता है।

ये स्टेरॉयड गायों को ज़बरदस्ती दूध देने के लिए दिए जाते हैं।

स्टेरॉयड युक्त दूध पीने से हार्मोनल असंतुलन, मोटापा, और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

गायों को दिए जाने वाले स्टेरॉयड न सिर्फ हमारी सेहत, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

क्या करे

ऑर्गेनिक दूध का इस्तेमाल करें।

स्थानीय और विश्वसनीय दूध विक्रेताओं से ही दूध खरीदें।

चाय की मात्रा कम करें और हर्बल टी को ट्राई करें।

चाय पीना अगर आदत है, तो सेहतमंद तरीके से पिएं।

स्टेरॉयड युक्त दूध से बनी चाय से दूर रहें और स्वस्थ जीवन जिएं!

यह जानकारी अगर उपयोगी लगी हो, तो इसे शेयर करें और सभी को जागरूक बनाएं!


allimagecredit:Pinterest

बुध ग्रह हर 23 दिन में करते हैं राशि परिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा फायदा

Global Brands के चेहरें बने ये 7 Bollywood Stars

Jolly LLB 3 के बाद ज़रूर देखें ये 7 दमदार Courtroom Drama

Hindfirst.in Home