क्या आप स्मार्टफोन की ये 5 गलतियां कर रहे हैं?

क्या आप भी रोज़ स्मार्टफोन यूज़ करते हैं? लेकिन क्या आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं?

अगर नहीं, तो ये 5 गलतियां आपके फोन को स्लो और खराब कर सकती हैं! 

रातभर फोन चार्जिंग पर लगाने से बैटरी खराब हो सकती है!

फोन की बैटरी पर ओवरचार्जिंग का असर पड़ता है, जिससे बैटरी लाइफ कम हो जाती है!

फोन में बेकार के ऐप्स रखना, बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स चलाना – ये आपकी फोन स्पीड को कम कर सकता है!

जरूरत न हो तो अनावश्यक ऐप्स डिलीट करें!

फोन का ज्यादा गर्म होना खतरे का संकेत हो सकता है!

धूप में या ज्यादा इस्तेमाल से फोन ओवरहीट होता है, जिससे बैटरी डैमेज हो सकती है!

क्या आप अजनबी Wi-Fi से कनेक्ट करते हैं या अज्ञात लिंक पर क्लिक करते हैं?

यह आपके फोन को वायरस और हैकिंग का शिकार बना सकता है!

इनमें से कौन सी गलती आप कर रहे थे?

ऐसे ही और स्मार्टफोन टिप्स के लिए फॉलो करें!


allimagecredit:Pinterest

November में OTT धमाका! ये 7 Series और 1 Film करेंगी Entertainment का ब्लास्ट

इन 9 South Actresses ने बोल्ड और ग्लैमरस Saree Look में जीता दिल

पानी में आग लगा देने वाले 5 Bollywood Celebs

Hindfirst.in Home