अंडा भुर्जी की स्वादिष्ट रेसिपी जो आपको जरूर आजमानी चाहिए

मुंबई स्टाइल अंडा भुर्जी

मुंबई की स्ट्रीट फूड स्टाइल अंडा भुर्जी, जिसमें बटर और मसालों का तड़का लगे। इसे पाव के साथ खाएं।

बॉयल्ड एग अंडा भुर्जी

उबले अंडे का ट्विस्ट! इस भुर्जी में कटे हुए उबले अंडे और हल्के मसालों का मेल है।

मसाला अंडा भुर्जी

तेज मसाले, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च के साथ बनी मसाला अंडा भुर्जी, पराठे के साथ परफेक्ट।

अंडा मेथी भुर्जी

मेथी के पत्तों का स्वाद और अंडे का पोषण - एक हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन।

पालक अंडा भुर्जी

पालक और अंडे का कॉम्बिनेशन बनाता है यह रेसिपी हेल्दी और स्वादिष्ट। इसे रोटी या ब्रेड के साथ ट्राय करें।

अंडा भुर्जी की 5 अनोखी रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करे। 

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home