उत्तराखंड के एडवेंचर डेस्टिनेशन

पहाड़ों की खूबसूरती और रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं? तो उत्तराखंड के इन डेस्टिनेशन्स को जरूर एक्सप्लोर करें।

औली (Auli)


स्कीइंग के लिए मशहूर औली में बर्फीले पहाड़ों का लुत्फ उठाएं और एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लें।

नैनीताल (Nainital)


नैनी झील में बोटिंग और ट्रेकिंग के साथ इस खूबसूरत हिल स्टेशन की सुंदरता का आनंद लें।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क


भारत का पहला नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ सफारी और टाइगर स्पॉटिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

फूलों की घाटी (Valley of Flowers)


यहां के रंग-बिरंगे फूल और ट्रेकिंग ट्रेल्स प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर लवर्स को आकर्षित करते हैं।

चोपता (Chopta)


चोपता को 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए यह बेस्ट है।

कौसानी (Kausani)


यहां से हिमालय की बर्फीली चोटियों का नज़ारा अद्भुत है। ट्रेकिंग और योग के लिए भी यह मशहूर है।

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)


हिमालय की खूबसूरती और ट्रेकिंग के साथ-साथ यहां पैराग्लाइडिंग का आनंद लें।

The Family Man से भी ज्यादा धांसू हैं ये Spy Show - कहां देखें जानें

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

Hindfirst.in Home