स्विगी के IPO में निवेश करने से पहले इन 9 बातों का ध्यान रखें 

6 नवंबर को खुलेगा स्विगी लिमिटेड आईपीओ (Swiggy IPO)

11,000 करोड़ से भी अधिक होगा स्विगी के आईपीओ का साइज ।

शेयर की कीमत 371 रुपये से 390 रुपये के बीच होने की उम्मीद है..

हालांकि स्विगी पैसा कमा रही हैं लेकिन अभी भी वो नुकसान में है।

SWIGGY का कंपटीशन ZOMATO से है जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न्स दिए है ।

स्विगी IPO का मौजूदा जीएमपी 22 रुपये है, जो कैप प्राइस से 5.6% अधिक है।

इस बात का भी रखे ध्यान प्रोसस और टेनसेंट जैसे शुरुआती Swiggy के निवेशक बेच रहे है अपना शेयर

IPO का स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है:

75% QIBs के लिए

10% retail investors के लिए

15% non-institutional investors के लिए

शेयर अलॉटमेंट की आख़िरी तारीख 11 नवंबर है और 13 नवंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

जब बॉलीवुड एक्टर्स बने Ultimate Suit Icons

6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ का Boss Lady Look

बॉलीवुड के 7 स्टार्स जो Outsider होकर भी बने सुपरहिट

Hindfirst.in Home