तोंद निकलने की 5 बड़ी वजह और इसे रोकने के आसान तरीके

क्या आपकी तोंद भी बढ़ रही है?

जानिए तोंद निकलने की 5 मुख्य वजहें और इसे कम करने के आसान तरीके..

गलत खानपान 🍔🍕

ज्यादा तला-भुना, फास्ट फूड, और मीठे ड्रिंक्स तोंद बढ़ाने के सबसे बड़े कारण हैं.

शारीरिक गतिविधि की कमी 🏋️‍♂️

अगर आप दिनभर बैठे रहते हैं और एक्सरसाइज नहीं करते, तो पेट की चर्बी बढ़ सकती है.

ज्यादा तनाव 🤯

तनाव के कारण शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ता है, जिससे पेट की चर्बी बढ़ने लगती है

 नींद की कमी 😴

रात को सही नींद न लेने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है और वजन बढ़ने लगता है

ज्यादा शराब पीना 🍻

अल्कोहल में बहुत ज्यादा कैलोरी होती है, जिससे पेट पर फैट जमा होने लगता है

कैसे कम करें तोंद?

हेल्दी डाइट लें 🥗,रोज़ एक्सरसाइज करें 🏃‍♂️,तनाव कम करें 🧘‍♂️,भरपूर नींद लें 😴


allimagecredit:Pinterest

इस साल सबसे ज़्यादा चर्चा में रहीं ये 10 Books

सर्दियों में अखरोट क्यों ज़रूरी? जानें 6 बड़े फायदे

मूड ऑफ? Nayanthara की ये फिल्में कर देंगी Refresh

Hindfirst.in Home