एशिया कप में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान 

1. फखर ज़मान


फखर ज़मान आक्रामक बल्लेबाज़ के रूप में जाने जाते हैं, भारत के खिलाफ इससे पहले भी वो बड़ी पारी खेल चुके हैं। ऐसे में एशिया कप में इस बल्लेबाज़ से भारतीय गेंदबाज़ों को सावधान रहना होगा.

2. सलमान आगा


पाकिस्तान टीम का ये युवा बल्लेबाज़ पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहा हैं। इस समय पाकिस्तान टीम की कमान भी सलमान आगा संभाल रहे हैं। 

3. हारिस रऊफ


पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज़ हारिस रऊफ भी एशिया कप में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए खतरा बन सकते हैं। अपनी तेज रफ्तार से हारिस रऊफ काफी प्रभावित कर चुके हैं।

4. शाहीन अफरीदी 


टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती ओवर्स में शाहीन अफरीदी से सावधान रहना होगा। अफरीदी का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी अच्छा रहा हैं।  

फोन छोड़ो, ये ZEE5 Comedy Web Series देखो

OTT पर इस हफ्ते की Top 5 फिल्में - किसने मारी बाज़ी?

Dharmendra की 10 Best फिल्में, जिन्होंने उन्हें He-Man बनाया

Hindfirst.in Home