सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1
Virat Kohli Records: टीम इंडिया ने अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला चुकता कर दिया हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में अफ्रीका को भारत ने 9 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। तीसरे मैच में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा। जबकि विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया।
विराट ने रचा इतिहास
सचिन के कई रिकॉर्ड को तोड़ चुके कोहली ने तीसरे वनडे में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम यह 21वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड रहा। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।
सीरीज में कोहली ने बनाए 302 रन
इस सीरीज में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा। कोहली ने तीनों मैचों में कुल 302 रन बनाए। कोहली ने पहले वनडे में 135 रन बनाए थे। वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने 102 रन बनाए थे। अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में कोहली जबरदस्त लय में नज़र आए। टेस्ट और टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके कोहली अब वनडे में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी:
1. विराट कोहली - 21 बार
2. सचिन तेंदुलकर - 20 बार
3. शाकिब अल हसन - 17 बार
4. जैक कैलिस - 15 बार
5. डेविड वॉर्नर - 13 बार
ये भी पढ़ें:
एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश
एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा