नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

होबार्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी-20, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी। सीरीज का...
09:26 AM Nov 02, 2025 IST | Surya Soni
IND vs AUS 3rd T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी। सीरीज का...

IND vs AUS 3rd T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया इस मैच में वापसी करना चाहेगी। सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेरिवल ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में मौसम और पिच रिपोर्ट पर भी सभी की निगाहें बनी हुई हैं। चलिए एक नज़र डालते हैं होबार्ट के बेरिवल ओवल के मैदान से जुड़ी जानकारी के बारे में...

होबार्ट में रहेगा बल्लेबाजों का बोलबाला..?

ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर मैदान पर गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलता हैं, लेकिन होबार्ट के बेरिवल ओवल के मैदान पर स्थिति कुछ इसके उलट नज़र आती हैं। यहां बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलता हैं। इस मैदान पर टी-20 मैच में औसत स्कोर 160 रनों के करीब का रहता हैं। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में बल्लेबाज़ों पर सभी की नज़र होगी। यहां अब तक हुए मुकाबले में पहली बल्लेबाज़ी वाली टीम को सात मैचों में और दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को छह मैचों में जीत मिली हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं हारी एक भी मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला होबार्ट के मैदान पर खेला जाना हैं। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा हैं। अब तक खेले गए पांच मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने चार में जीत दर्ज की और एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। ऐसे में टीम इंडिया के सामने आज इस मैदान पर जीत दर्ज करना एक बड़ी चुनौती रहेगा।

बेलेरीव ओवल की वेदर रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट के बेलेरीव ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। आज मैच के दिन होबार्ट में बारिश होने की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है। आज के दिन अधिक तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे में तीसरे टी20 मैच में मौसम ज्यादा ठंडा नहीं रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:

वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :
Bellerive Oval pitch reportHobart stadium weatherHobart stadium weather todayHobart weather forecastHobart weather forecast todayInd vs AusIND vs AUS 3rd T20ind vs aus 3rd T20 Bellerive Oval pitch reportind vs aus 3rd T20 matchind vs aus 3rd T20 match pitch reportind vs aus 3rd T20 match weatherind vs aus 3rd T20 match weather reportIND vs AUS 3rd T20 Pitch ReportIndia vs Australiaindia vs australia 3rd t20

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article