• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर...
featured-img

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं। अगर सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया 0-1 पिछड़ी हुई हैं। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।

टीम इंडिया ने किए तीन बदलाव

दूसरे मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं। भारतीय टीम ने इस मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को मैदान में उतारा हैं। जबकि वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को भी शामिल किया हैं। वहीं संजू सैमसन, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को इस मैच में टीम में जगह नहीं मिली हैं।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी टी-20 मैच होता हैं तो जोरदार टक्कर देखने को मिलती हैं। अगर दोनों टीमों हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 में 34 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 20 बार जीत दर्ज की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 12 टी-20 मैचों में जीत मिली है। जबकि 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, सीन एबॉट।

ये भी पढ़ें:

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप के फाइनल में पहुंची

भारत के खिलाफ लिचफील्ड रचा इतिहास, 77 गेंदों में जड़ा शतक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज