19 Minutes Viral Video: नाटक का हुआ अंत, वीडियो बनाने वाले लडके आये सामने, मांगी माफ़ी
19 Minutes Viral Video: बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकंड का वीडियो वायरल है। यही नहीं 19 Minutes Viral Video पिछले कई दिनों से गूगल ट्रेंड्स में भी बना हुआ है। तमाम लोग इस वीडियो को सर्च कर रहे हैं। इस वीडियो से मेघालय की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वीट ज़न्नत का नाम भी जोड़ा गया। बाद में उस लड़की ने सामने आकर खुद कहा की यह मेरा वीडियो नहीं है।
बहुत से लोग यह जानना चाह रहे थे की यह किसका वीडियो है, किसने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। लेकिन आज इस नाटक का अंत हो गया। दो लड़कों ने सामने आकर वीडियो (19 Minutes Viral Video) बनाने की बात कबुली है। साथ ही दोनों में माफ़ी भी मांगी है।
स्वीट जन्नत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया एक और वीडियो
मेघालय की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उसके साथ और दो और लड़के हैं। स्वीट जन्नत ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि ‘जिन दो लड़कों ने वीडियो शेयर किया था, वे हमारे घर आए और माफी मांगी और अब सब कुछ ठीक हो गया है और यह एक गुमराह करने वाला प्रोपेगैंडा था।'
स्वीट ज़न्नत की मानें तो दोनों लड़कों ने स्वीकार किया कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके वह वीडियो बनाया, जिसने जन्नत की इमेज को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। दोनों ने कैमरे पर कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्होंने माफी भी मांगी।
स्वीट जन्नत ने दोनों लड़कों को किया माफ
अपने द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में स्वीट जन्नत ने कहा कि वह दोनों लड़कों को माफ करती हैं। उसने कहा की वह एक बड़ी बहन की तरह दोनों का मार्गदर्शन करना चाहती हैं। स्वीट ज़न्नत ने साथ ही लड़कों को चेतावनी भी दी कि किसी लड़की के साथ ऐसा दोबारा कभी न करें।