• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img
LIVE NOW

Bihar Chunav Results 2025 LIVE: वोटों की गिनती शुरू, जानें पल-पल के अपडेट्स

featured-img

Bihar Chunav Results 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब मतगणना की जाएगी। अब से थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी तो रुझानों से साफ हो जाएगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार होगी। बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का आज ऐलान होगा। 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों के मतदान की गिनती (Bihar Chunav Results 2025 LIVE) सुबह 8 बजे से 46 केंद्रों पर शुरू होगी।

वोटों की गिनती शुरू

November 14, 2025 8:14 am

बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी 243 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद EVM खुलेगी. एनडीए 2 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, महागठबंधन 1 सीट पर आगे है

बिहार में 2010 चुनाव से बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत

November 14, 2025 6:54 am

2010 में 52.7 फीसदी मतदान 2015 में 56.9 फीसदी मतदान 2020 में 57.2 फीसदी मतदान 2025 में 66.9% फीसदी मतदान

सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

November 14, 2025 6:44 am

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। राज्य भर में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था की गई है। मतगणना 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) द्वारा की जाएगी। राज्य के 38​ जिलों में 48 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो-ऑब्ज़र्वर तैनात होंगे।

तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को नकारा

November 14, 2025 6:43 am

बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान के बाद महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के अनुमान को सिरे से नकारा था। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं ने इस चुनाव में बदलाव के लिए वोट किया है और हम लोग क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं।

सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती

November 14, 2025 6:43 am

बिहार चुनाव में मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 8 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होगी और 8:30 से ईवीएम की राउंड वार काउंटिंग शुरू होगी। मतों की गणना के लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और बिहार पुलिस के पर्याप्त जवानों की तैनाती पूरे राज्य में की गई है। राज्य के बाहर से 106 कंपनियां भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई हैं।

प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के 5 EVM का होगा VVPAT की पर्चियों से मिलान

November 14, 2025 6:43 am

ईवीएम की गणना पूरी होने के बाद, VVPAT सत्यापन के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से 5 मतदान केंद्रों का रेंडम यानी औचक चयन किया जाता है। उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में, वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम के परिणामों से मिलान किया जाता है। संबंधित मतगणना केंद्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चरणवार और क्षेत्रवार परिणामों को संकलित करके चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल https://results.eci.gov.in पर अपलोड किया जाएगा।

बिहार में इस बार रिकॉर्ड मतदान

November 14, 2025 6:43 am

बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हुए। राज्य में 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जो 1951 के बाद से सबसे ज्यादा है। महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 71.6 प्रतिशत रहा, जो राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज