Dharmendra Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता धर्मेंद्र, अब घर पर होगा इलाज
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड जगत धर्मेंद्र की तबियत को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रहा है। पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबियत सोमवार को ज्यादा बिगड़ गई थी। लेकिन अब बुधवार को धर्मेंद्र के फैंस के लिए सुखद खबर सामने आ रही है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत में पहले से काफी सुधार है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब घर पर ही होगा धर्मेंद्र का इलाज
पिछले कुछ दिनों में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों का आना-जाना बना रहा है। सभी अपने पसंदीदा अभिनेता की सलामती की दुआ कर रहे है। धर्मेंद्र की तबियत ज्यादा ख़राब होने की खबर मिलते ही बॉलीवुड के कई सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। सलमान खान, शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान भी अस्पताल पहुंचे हैं। अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर एक की सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। घर पर ही उनका इलाज किया जाएगा।
बेटी ईशा ने दी थी स्वास्थ्य की जानकारी
बता दें धर्मेंद्र की तबियत काफी गंभीर हो गई थी, उसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ झूठी खबर भी उड़ने लगी थी। लेकिन उसके बाद उनकी बेटी ईशा ने अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी दी और कहा कि '' 'ऐसा लग रहा है कि मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वालों का दिल से धन्यवाद।'
भावुक नज़र आए बॉबी देओल...
बता दें जब से उनकी तबियत गंभीर हुई हैं, धर्मेंद्र के परिवार के सभी लोग हॉस्पिटल में मौजूद हैं। रात को हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल और बॉबी देओल मायूस होकर घर लौट गए। अस्पताल से लौटते हुए उनके वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है। बॉबी देओल को भी अपनी कार में अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया। इस दौरान वो अपने आंसू को छिपाते नजर आए।
यह भी पढ़ें: Dharmendra-Hema Malini Love Story: हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया था इस्लाम धर्म