Lok Sabha Elections 2024 : पूर्व सीएम उमा भारती का शिवपुरी दौरा, ज्योतिरादित्य के लिए मांगे वोट, कहा अब राम राज्य भी आएगा
Lok Sabha Elections 2024 :शिवपुरी। मधयप्रदेश की पिछोर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती का जोरदार स्वागत हुआ। यहां उन्होंने गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।
अधर्मियों की जेब काटकर पैसे जनता को दिलवाए - सिंधिया
पिछोर में आमसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब लाड़ली बहनों के खाते में सीधे 1250 रूपये आ रहे हैं। अगले पांच साल में यह राशि 3 हजार हो जायेगी। भाजपा सरकार में कोई कटिंग नहीं हो रही है। क्योंकि अब जेबकतरों की जेब मोदीजी ने काट कर उन्हें जेल में डाल दिया है। सिंधिया ने कहा कि अगर 2020 में मैंने सरकार न बदली होती तो ऐसा नहीं हो पाता। उन्होंने कहाकि हमने कांग्रेस की जेब काटकर उनका पैसा आपकी जेब में डलवा दिया। सिंधिया कहा कि अगर मैने अधर्मियों के साथ सही किया तो 7 मई को आप अपना वोट भाजपा को दें।
राजमाता की तरह ज्योतिरादित्य भी भाजपा के लिए बने हैं -उमा
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं हिमालय से चलकर आई हूं। उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने अपनी तपस्या से जनसंघ पार्टी को खड़ा किया था। जनसंघ की छवि बहुत अच्छी थी। लेकिन जनसंघ में तब इतनी शक्ति नहीं थी कि वह कांग्रेस को हरा सके। यह शक्ति राजमाता सिंधिया में थी। लेकिन उस वक्त राजमाता सिंधिया कांग्रेस में थीं। उस समय कांग्रेस का अत्याचार बढ़ गया था। इसके चलते राजमाता सड़क पर आ गई थीं। उन्होंने जनसंघ के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी थी। ठीक उसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस के अत्याचार को रोकने के लिए अम्मा महाराज की राह पकड़ी । और कांग्रेस सरकार गिरा दी। उमा भारती ने कहा कि मैं शुरू से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को ललचाई नजरों से देखती थी कि कब सिंधिया बीजेपी में आएंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया दरअसल भाजपा के लिए ही बने थे। लेकिन गलती से वह कांग्रेस में पहुंच गए थे। लेकिन आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वही किया जो पूर्व में अम्मा महाराज ने किया था।
'अयोध्या में मुझे गंगा सफाई पूर्ण करने की प्रेरणा मिली'
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मुझे Lok Sabha Elections 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना था। सींटें भी डिस्कस हो रहीं थी। इस बीच वह 22 जनवरी को अयोध्या गईं थी। जहां गंगा जी की सफाई के काम को पूर्ण करने की प्रेरणा मिली। मुझे लगा कि मुझमें सत्ता का लोभ आ रहा है। अयोध्या में मुझे गंगा के शेष काम को भगीरथ बनकर पूरा करने के प्रेरणा मिली। इस लिए मैने 2024 का चुनाव न लड़ने का फैसला लिया। औऱ दो साल के भीतर गंगा के अधूरे कार्य को पूर्ण करने का प्रण लिया। मुझे टिकिट नहीं मिला ऐसा नहीं है। मैने चुनाव लड़ने से मना भी नहीं किया। उमा भारती ने कहा कि चुनाव लडने के लिए अभी मेरे पास बहुत समय बाकी है। अम्मा महाराज की तरह मैने भी भाजपा को अपने खून से सींचा है। इसी लिए मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर हिमालय से वोट मांगने आई हूँ।
ज्योतिरादित्य की तुलना में मेरा ऐटिट्युड़ ज्यादा खराब है-उमा
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कई लोगों ने कहा कि हम सिंधिया जी को महाराज कहते हैं। क्यों कहते हो अगर आप उन्हें भैया भी कहोगे बेटा भी कहोगे वह तब भी उतने खुश होंगे। आप लोग उन्हें महाराज कह दे देते हो इस लिए वह हामी भर देते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया सौम्य व्यवहार बाले है जबकि उनकी तुलना में मेरा ऐटिटूयुड़ जयदा खराब रहता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अम्मा महाराज के परिवार से हैं जहां अम्मा महाराज को पागल महिलाओं के साथ रखा गया था । लेकिन अम्मा महाराज ने माफ़ी नहीं मांगी थी। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनने में सिंधिया खानदान का हाथ था। और आज फिर सरकार बनने में भी सिंधिया खादान का ही हाथ है।
राम आ गए अब राम राज्य आना बाकी - उमा भारती
साध्वी उमा भारती ने कहा कि राम आ गए है अब राम राज्य आना बाकी है। भगवान् राम को भी राम राज्य लाने के लिए सहयोगियों की जरुरत पड़ी थी। इसी तरह अब मोदी जी को रामराज्य लाने के लिए सहयोगियों की आवश्यकता पड़ेगी। मोदी जी ने अपनी टीम के लिए शिवराज सिंह चौहान का चयन कर लिया है।
दोनों मां-बेटे जमानत पर हैं जाने कब जेल चले जाएं - उमा भारती
साध्वी उमा भारती ने कहा कि इस मंच कांग्रेस के बारे नहीं सुना, क्योंकि कांग्रेस लायक ही नहीं हैं। कांग्रेसी लोकतंत्र की बात करते हैं। इस देश में इमरजेंसी कांग्रेस ही लाई थी। इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए देश में इमरजेंसी लागू कर दी। हिन्दू सिख दंगे, भारत-पाकिस्तान का विभाजन, सब काग्रेसियो के कारण हुआ है। उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी का नाम न लेते हुए कहा कि दोनों मां बेटे जमानत पर हैं। दोनों पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं और वे जाने कब जेल चले जाएं ।
.