• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ramotsav: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के छठवें दिन होंगे ये प्रमुख अनुष्ठान

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ramotsav: अयोध्या में आज राम मंदिर (Ramotsav) के अनुष्ठान का 6वां दिन है। कल यानी 22 जनवरी, सोमवार को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसे लेकर पूरे देशभर में उत्सव का...
featured-img

राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ramotsav: अयोध्या में आज राम मंदिर (Ramotsav) के अनुष्ठान का 6वां दिन है। कल यानी 22 जनवरी, सोमवार को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसे लेकर पूरे देशभर में उत्सव का माहौल है। कल 500 साल बाद रामलला राम मंदिर में विराजमान होंगे। इससे पहले आज 21 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम होंगे। रविवार को नित्यपूजन, हवन, पारायण, मध्वाधिवास, जलाभिषेक, महा पूजा, उत्सव मूर्ति का प्रसाद प्ररिक्रमा, शय्याधिवास तत्वन्यास, महान्यासादि, शांतिक-पौष्टिक और रात्रि जागरण जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान होंगे।

आज रामलला के विग्रह का होगा स्नान:-

आज प्राण प्रतिष्ठा के छठे दिन रामलला के मूर्ति (Ramotsav) को विविध औषधियुक्त 125 जल कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा। इस दौरान शैयाधिवास अनुष्ठान भी किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल यानी शनिवार को मूर्ति के अधिवास के साथ वास्तुपूजा भी की गई थी।

Ramotsav

आज शाम तक पूरे होंगे जाएंगे अनुष्ठान:-

वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान (Ramotsav) जारी है। आज शाम को आरती के बाद सभी अनुष्ठान प्रक्रियाएं पूरी हो जाएगी। वहीं आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा अस्थाई मंदिर से अपने तीनों भाई यानी भगवान बजरंगबली, भगवान शालिग्राम के साथ नए राम मंदिर में स्थापित हो जाएंगे। उधर पूरी अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है।

Ramotsav

शनिवार को हुआ था नए मंदिर का अभिषेक:-

शनिवार यानी 20 जनवरी को रामलला (Ramotsav) के नए महल का अधिवासन किया गया। इस पूरे महल को जल से स्नान कराया गया और मंदिर का हर एक कोना अच्छे से साफ किया गया। काशी के वैदिक आचार्य अरूण दीक्षित ने बताया कि वास्तुशांति में यह प्रक्रिया की जाती है। महल के हर एक कोने में देवी देवताओं का वास होता है। मंदिर का हर एक कोना चाहे वह दरवाजा हो, खंभा, पत्थर हो या फिर मंदिर की सीढ़ी हो सभी देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए सभी को स्नान कराकर वास्तु शांति की प्रार्थना की जाती है।

Ramotsav

अयोध्या हुई सील:-

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। शनिवार की रात में ही कई जिले समेत अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई है। अब अयोध्या में बिना पास के प्रवेश वर्जित है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा राम मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। मार्ग में बने सभी मकानों का सत्यापन किया जा चुका है और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान घर के छतों पर भी हथियारों के साथ जवान मुस्तैद रहेंगे।

यह भी पढ़े: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानें क्या है वजह

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल,  इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज