• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mahavir Jayanti : राजस्थान में धूमधाम से मना भगवान महावीर जन्मोत्सव, सन्यासी बने बिजनेसमैन तो भावुक हुई पोती

Mahavir Jayanti : जयपुर। भगवान महावीर जी के जन्मोत्सव पर राजस्थान में विभिन्न जगहों पर कई भव्य आयोजन हुए। जयपुर और अलवर में श्रीजी सोने के रथ में सवार होकर भ्रमण पर निकले। बड़े जैन मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम...
featured-img

Mahavir Jayanti : जयपुर। भगवान महावीर जी के जन्मोत्सव पर राजस्थान में विभिन्न जगहों पर कई भव्य आयोजन हुए। जयपुर और अलवर में श्रीजी सोने के रथ में सवार होकर भ्रमण पर निकले। बड़े जैन मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम हुए।

जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

जन्मोत्सव पर जयपुर के रामलीला मैदान में दीक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इससे पहले निकली शोभायात्रा में हाथी-घोड़े और दूसरे शहरों से आईं संगीत मंडलियां भी शामिल रहीं। पुराने शहर से निकली शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

दीक्षा लेकर बिजनेसमैन राकेश बने उत्सव सागर

जयपुर में रामलीला मैदान में राजस्थान जैन सभा की ओर से आयरन इंडस्ट्री से जुड़े परिवार के राकेश जैन ने आचार्य चैत्य सागर महाराज से दीक्षा ली। दीक्षा लेने के बाद उनका नामकरण उत्सव सागर किया गया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : गिरिराज सिंह की पत्नी भी है करोड़पति, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं गिरिराज

जानिए कहां के हैं बिजनेसमैन राकेश

राकेश जैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंज डुंडवारा गांव के रहने वाले हैं। राकेश जैन के परिवार में पत्नी सुमन, बेटी प्रियंका, बेटे पीयूष, प्रियांक और पारस हैं। दीक्षार्थी राकेश जैन के परिवार को मंच पर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :  Burhanpur News: घोड़ी पर बैठकर दुल्हन का निकला बाना, एकटक देखते रह गए लोग, वीडियो हुआ वायरल!

पत्नी ने दी अनुमति तो पोती के छलके आंसू

दीक्षा लेने के लिए राकेश ने पत्नी सुमन से अनुमति मांगी। पत्नी ने मंच पर जाकर अनुमति दी। यह देख मंच के सामने बैठी पोती की आंखें भर आईं। दीक्षा के दौरान केश लोचन और वस्त्र त्याग किया गया। दीक्षा के तौर चैत्य सागर महाराज ने राकेश जैन को श्रीफल प्रदान किया।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज