• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

GST पर वित्त मंत्री से सवाल पूछने पर रेस्तरां मालिक को मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

Restaurant Owner Video: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेस्तरां चेन श्री अन्नपूर्णा होटल के प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन निर्मला सीतारमन से माफी मांगते दिख रहे हैं। वीडियो...
featured-img

Restaurant Owner Video: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेस्तरां चेन श्री अन्नपूर्णा होटल के प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन निर्मला सीतारमन से माफी मांगते दिख रहे हैं। वीडियो के सामने आने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। वहीं विवाद बढ़ता देख तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इस वीडियो को लेकर माफी मांगी है।

क्या है मामला

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित हुए एक एमएसएमई बैठक में पहुंची थी। इस दौरान रेस्तरां चेन श्री अन्नपूर्णा होटल के चेयरपर्सन श्रीनिवासन ने खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी के कारण रेस्तरां मालिकों को हो रही चुनौतियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि क्रीम से भरे बन्स पर 18% GST लगता है, जबकि साधारण बन्स पर कोई GST नहीं है। मिठाइयों पर 5% GST है, लेकिन नमकीन पर 12% है। श्रीनिवासन ने कहा, ''ग्राहक अक्सर शिकायत करते हैं और कहते हैं, 'मुझे बस बन्स दे दो, मैं खुद क्रीम और जैम डाल लूंगा।''

श्री अनुपूर्णा रेस्तरां के मालिक ने जटिल GST ढांचे के कारण ग्राहकों को बिलिंग में होने वाली कठिनाइयों को भी उजागर किया। श्रीनिवासन की इन बातों पर वहां बैठे अन्य उद्यमियों के बीच हंसी छूट गई। वहीं श्रीनिवासन की बातों पर वित्त मंत्री की भी मुस्कान छूट गई। इस पर सीतारमण ने कहा कि GST की गणना किसी राज्य के आधार पर नहीं की जाती, हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं पर विचार किया जाएगा। जिसके बाद अब रेस्तरां के चेयरपर्सन को इसके लिए निर्मला सीतारमण से मांफी मांगनी पड़ी है। माफी मांगने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक निजी बातचीत के दौरान श्रीनिवासन कोयंबटूर दक्षिण के विधायक वनाथी श्रीनिवासन की उपस्थिति में अपनी टिप्पणियों के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''कृपया मेरी टिप्पणियों के लिए मुझे माफ कर दें। मैं किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं हूं।"

वीडियो BJP के तमिलनाडु सोशल मीडिया सेल के राज्य संयोजक ने शेयर किया

इस बातचीत का वीडियो बीजेपी के तमिलनाडु सोशल मीडिया सेल के राज्य संयोजक द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया। जिससे सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्श ने कहा कि इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा था कि रेस्तरां के मालिक को केंद्रीय मंत्री से माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया है।

कांग्रेस और डीएमके ने बोला हमला

वहीं कांग्रेस और डीएमके ने श्री अन्नपूर्णा रेस्तरां के मालिक श्रीनिवासन की खुलेआम की गई इस बेज्जती की निंदा की है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वीडियो की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''जब कोयंबटूर में अनुपूर्णा रेस्तरां जैसे छोटे व्यवसाय का मालिक हमारे सार्वजनिक सेवकों से एक सरल जीएसटी व्यवस्था की मांग करता है, तो उसकी मांग को अहंकार और खुली अवहेलना से जवाब मिलता है।

फिर भी जब एक अरबपति मित्र नियमों को मोड़ने, कानूनों को बदलने या राष्ट्रीय संपत्तियों को हासिल करने की कोशिश करता है, तो मोदी जी लाल कार्पेट बिछाते हैं।''

राहुल ने आगे लिखा, ''हमारे छोटे व्यवसाय मालिक पहले ही नोटबंदी, असुलभ बैंकिंग प्रणाली, कर उगाही और एक आपत्तिजनक जीएसटी के झटके झेल चुके हैं। वे और अधिक अपमान के लायक नहीं हैं।

लेकिन जब सत्ता में मौजूद लोगों की नाजुक अहंकार को ठेस पहुंचती है, तो ऐसा लगता है कि अपमान ही वे प्रदान करेंगे।

एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज) वर्षों से राहत की मांग कर रहे हैं। अगर यह अहंकारी सरकार जनता की सुनती, तो वे समझती कि एक सरल जीएसटी और एकल कर दर लाखों व्यवसायों की समस्याओं का समाधान करेगी।''

राजनीतिक टिप्पणीकार सुमंत सी. रमन ने की आलोचना

राजनीतिक टिप्पणीकार सुमंत सी. रमन ने वीडियो जारी करने और व्यवसायी को अपमानित करने के लिए बीजेपी की आलोचना की। रमन ने कहा, ''आप इस वीडियो को क्यों फिल्माएंगे और जारी करेंगे? एक प्रसिद्ध व्यवसायी का अपमान दिखाने के लिए, सिर्फ इसलिए कि उसने एक वाजिब सवाल पूछने की हिम्मत की? यह कोंगू क्षेत्र में या राज्य के किसी भी हिस्से में अच्छा नहीं लगेगा। भले ही उसने माफी मांगी हो, यह निजी तौर पर किया जाना चाहिए था। अधिक से अधिक, एक बयान जारी किया जा सकता था।"

अन्नामलाई को मांगनी पड़ी माफी

आलोचना के बीच, तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने निजी बातचीत का वीडियो साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माफी मांगी। अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा, "मैं हमारे पदाधिकारियों की उस कार्रवाई के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं, जिसमें एक सम्मानित व्यवसायी और वित्त मंत्री के बीच की निजी बातचीत को साझा किया।"

ये भी पढ़ेंः ‘गुजरात अब सेमीकंडक्टर हब बनने की दिशा में...’ CM भूपेंद्र पटेल के सुशासन के 3 साल पूरे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज